Hanuman Chalisa: Difference between revisions

From Wikipedia, the free encyclopedia
Content deleted Content added
m Reverted good faith edits by 134.134.139.70 (talk); Sorry, but please use English in the English Wikipedia. using TW
No edit summary
Line 8: Line 8:


Hanuman (also known as Anjaneya and Maruti) is a [[Hindu deity]] and an ardent devotee of [[Rama]], a central character in the [[Sanskrit epic]] [[Ramayana]].
Hanuman (also known as Anjaneya and Maruti) is a [[Hindu deity]] and an ardent devotee of [[Rama]], a central character in the [[Sanskrit epic]] [[Ramayana]].

श्री हनुमान चालीसा<br />

॥राम॥<br />

।।श्री हनुमते नमः।।<br />


'''दोहा'''<br />

श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि।<br />
बरनउँ रघुबर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि।।<br />

गुरु-चरण के पुष्प-रेणु से मन का आइना साफ़ करते हुए श्री रघुवर की बेदाग महिमा का ध्यान करता हूँ जो जीवन के चार मुख्य फल "धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष" प्रदान करती है.<br />


बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौ पवन-कुमार।<br />

बल बुद्धि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेस बिकार।।<br />

यह जानते हुए कि में बहुत ही अज्ञानी हूँ, मैं पवन कुमार पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए विनम्रतापूर्वक शक्ति, बुद्धि और सच्चे ज्ञान कि प्रार्थना करता हूँ. जिससे मेरे सारे दोष और दर्द दूर हो सके. <br />


'''चौपाई'''<br />


जय हनुमान ज्ञान गुन सागर। जय कपीस तिहुँ लोक उजागर।।<br />

ज्ञान और गुण के सागर श्री हनुमान जी कि जय हो, जो तीनो लोको को अपने शुभ चरित्र के द्वारा जाग्रत करते है, ऐसे कपीस कि जय हो. <br />


राम दूत अतुलित बल धामा। अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा।।<br />
हे महान राम-दूत, आप कि शक्ति और वीरता अतुलनीय हे. अन्जनी पुत्र, पवन पुत्र आप कि जय हो.<br />

महाबीर बिक्रम बजरंगी। कुमति निवार सुमति के संगी।।<br />
हे महावीर विक्रम बजरंगी, अन्धकार और बुराइयों को हरने वाले, सन्मति सदा आपके संग है.<br />

कंचन बरन बिराज सुबेसा। कानन कुंडल कुंचित केसा।।<br />
सुनहरी पोषक और विशाल काया के धरोहर, कानो में कुंडल और घुंघराले केश वाले प्रभु आप को निहारने से ही असीम सुख कि अनुभूति होती है.<br />

हाथ बज्र और ध्वजा बिराजै। काँधे मूँज जनेऊ साजै।।<br />
आपके वज्र से बलवान हाथो में विजयी ध्वज और कंधो में सुन्दर जनेऊ सुशोभित है.<br />

संकर सुवन केसरीनंदन। तेज प्रताप महा जग बंदन।।<br />
भगवान् शंकर के अवतार, श्री केसरी के पुत्र, आपके तेज और प्रताप का समस्त जग वंदन करता है.<br />


बिद्यावान गुनी अति चातुर। राम काज करिबे को आतुर।।<br />
श्रेष्ठ विद्या और गुण के धनि, राम-कार्य के लिए तत्पर रहने वाले आप श्री राम के चतुर सेवक है.<br />


प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया। राम लखन सीता मन बसिया।।<br />
संपूर्ण भक्ति से राम-कथा सुनने वाले, आपके हृदय में श्री राम, माँ सीता, लक्ष्मण जी सदा रहते है (और आप उनके हृदय में)<br />

सूक्ष्म रुप धरि सियहि दिखावा। बिकट रुप धरि लंक जरावा।।<br />
जहां आपने माँ सीता के समक्ष निरहंकार और विनम्र अवतार ग्रहण करा वहीँ आपने अपने विशाल अवतार से रावण कि लंका को दहन किया.<br />


भीम रुप धरि असुर सँहारे। रामचन्द्र के काज सँवारे।।<br />
आपने भीम रूप धर के असुरो का संहार किया और श्री राम के कार्य को पूर्ण किया.<br />


लाय संजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।।<br />
आपने संजीवनी बूटी लाके लक्ष्मण के प्राण बचाए. श्री राम ने प्रफूल्लित हो आपको गले लगाया.<br />


रघुपति कीन्ही बहुत बडाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।।<br />
श्री राम ने आपकी अति प्रशंसा कि और कहा "तुम भरत जैसे ही, प्रिय भाई हो मेरे".<br />


सहस बदन तुम्हरो जस गावैं। अस कहि श्रीपति कंठ लगावैं।।<br />
"हज़ारो जीव जंतु, शेषनाग आदि तुम्हारा यश-गान करे", कहते हुए श्री राम ने आपका सम्मान किया.<br />


सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा। नारद सारद सहित अहीसा।।<br />
सानक, ब्रह्मा, सरस्वती, नारद एवं संसार के समस्त संत आपका हमेशा गुणगान करते है.<br />


जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते। कबि कोबिद कहि सके कहाँ ते।।<br />
जहां यमराज, कुबेर और ब्रह्मांड के रक्षक आपका जोर-शोर से गुणगान करते हे, वहाँ मेरे जैसा तुच्छ कवी आपका गुणगान ठीक तरह से केसे कर सकता है.<br />


तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा। राम मिलाय राज पद दीन्हा।।<br />
आपके उपकार से सुग्रीव श्री राम से मिल सके और श्री राम के आशीर्वाद से सुग्रीव को अपना राज और सम्मान वापस मिला.<br />


तुम्हरो मंत्र बिभीषण माना। लंकेश्वर भए सब जग जाना।।<br />
यह सारे जग में प्रसिद्ध हे कि आपके ही उपदेश मानते हुए विभीषण ने लंका का राज ग्रहण किया<br />


जुग सहस्त्र जोजन पर भानू। लील्यो ताहि मधुर फल जानू।।<br />
हे हनुमान आपने बाल लीला के समय, मिलो दूर चमकते सूरज को मीठा फल समझकर निगल लिया.<br />


प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माही। जलधि लाँघि गये अचरज नाहीं।।<br />
प्रभु श्री राम कि अंगूठी मूह में लिए बड़ी ही आसानी से आपने विशाल समुद्र पार किया.<br />


दुर्गम काज जगत के जेते। सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।।<br />
हे हनुमान आपके आशीर्वाद से संसार के सारे कठीन कार्य आसानी से हो जाते है.<br />


राम दुआरे तुम रखवारे। होत न आज्ञा बिनु पैसारे।।<br />
आप श्री राम के पहरेदार हे, आपकी अनुमति के बीना कोई भी श्री राम के महल में नहीं जा सकता. (हनुमान जी कि आरती के द्वारा ही श्री राम के दिल में जगह पाई जा सकती है)<br />


सब सुख लहै तुम्हारी सरना। तुम रच्छक काहु को डरना।।<br />
आपकी दया से सारे सुख संभव है और जिसके के लिए आप जैसा रक्षक हो उससे कोई भय सता नहीं सकता.<br />


आपन तेज सम्हारो आपै। तीनो लोक हाँक ते काँपै।।<br />
आपके गर्जन से तीनो लोक कांपते हे, और आपके पराक्रम को भी सिर्फ आप ही नियंत्रित कर सकते है.<br />


भूत पिसाच निकट नहि आवै। महाबीर जब नाम सुनावै।।<br />
आपके भक्तो को कोई भूत-प्रेत नहीं सता सकता, वरण आपके नाम लेने भर से ही भूत-प्रेत दूर रहते हे.<br />


नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीरा।।<br />
आपके नाम का नियमित जाप करने से किसी भी प्रकार कि पीड़ा को दूर किया जा सकता हे.<br />


संकट तें हनुमान छुडावैं। मन क्रम बचन ध्यान जो लावै।।<br />
जो अपने विचारों में, कर्म में, सदा आपका ध्यान करता हे, उसके सारे संकट आप हर लेते है.<br />


सब पर राम तपस्वी राजा। तिन के काज सकल तुम साजा।।<br />
हे हनुमान आप तो उनके कार्यवाहक हे, जो स्वयम श्रेष्ठतम महान सम्राट श्री राम है.<br />


और मनोरथ जो कोई लावै। सोइ अमित जीवन फल पावै।।<br />
जो भी आपके पास अपनी मनोकामना लेकर आता है, उसे जीवन का अमृत फल प्राप्त होता है<br />

चारो जुग परताप तुम्हारा। है परसिद्ध जगत उजियारा।।<br />
हे हनुमान आपका प्रताप चारो युग में फेला हुआ हे, और आपकी प्रसिद्धि से सारा ब्रह्माण्ड चमत्कृत हे.<br />

साधु संत के तुम रखवारे। असुर निकंदन राम दुलारे।।<br />
हे हनुमान आप साधू और संतो के रखवाले हो, असुरो का नाश करते हो और भगवान् श्री राम के दुलारे हो.<br />


अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता। अस बर दीन जानकी माता।।<br />
माँ जानकी के वरदान स्वरुप आपके पास अपने भक्तो को अष्ट सिद्धि और नौ निधि (सुख, चैन, वैभव, शक्ति, प्रसिद्धि, आदि) के दान कि क्षमता हे.<br />


राम रसायन तुम्हरे पासा। सदा रहो रघुपति के दासा।।<br />
आपके पास राम-भक्ति का अमृत है, आप सदा के लिए राम के परम भक्त हे.<br />


तुम्हरे भजन राम को पावै। जनम जनम के दुख बिसरावै।।<br />
आपका भजन करने से श्री राम को प्रसन्न कर, सारे जन्मो के दुखो को दूर किया जा सकता है.<br />


अंत काल रघुबर पुर जाई। जहाँ जन्म हरि-भक्त कहाई।।<br />
ऐसे भक्त को अपने अन्तकाल के बाद श्री राम कि शरण मिलती है और वो जहां भी जन्म लेता है सदा राम-भक्ति उसके साथ रहती है.<br />


और देवता चित्त न धरई। हनुमत सेइ सर्ब सुख करई।।<br />
सिर्फ हनुमान जी का नाम लेने भर से सारे सुखो कि प्राप्ति हो सकती है. (कोई और देव अपने भक्तो का ध्यान रखे या न रखे, हनुमान जी सदा अपने भक्तो का ध्यान रखते है.)<br />


संकट कटै मिटै सब पीरा। जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।।<br />
जो भी श्रद्धापूर्वक आपका ध्यान करता है आप उसके सारे संकट मिटा देते हे.<br />


जै जै जै हनुमान गोसाई। कृपा करहु गुरुदेव की नाई।। <br />

जय हो शक्ति और बुद्धि के प्रतीक हनुमान, आपसे प्रार्थना करता हूँ कि आप मुझे अपना "गुरु" बनाने का सम्मान प्रदान करे.<br />


जो सत बार पाठ कर कोई। छूटहि बंदि महासुख होई।।<br />

जो भी हनुमान जी कि आरती सौ बार (निरंतर करेगा), उसे जनम-मरण से मुक्ति और परमानन्द प्राप्त होगा.<br />


जो यह पढै हनुमान चालीसा। होय सिद्धि साखी गौरीसा।।<br />
भगवान् शंकर स्वयम इस बात के के साक्षी हे कि जो भी पूरे ध्यान से हनुमान चालीसा का पाठ करता हे उसे सारे सुख और सिद्धि प्राप्त हो.<br />


तुलसीदास सदा हरि चेरा। कीजै नाथ हृदय महँ डेरा।।<br />
तुलसीदास (जो भी यह हनुमान चालीसा पढ़े) हमेशा हरी भक्त रहे और आपसे प्रार्थना करता हे कि आप सदा मेरे हृदय में रहो.<br />


'''दोहा'''<br />

पवनतनय संकट हरन, मंगल मूरति रुप।<br />
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप।।<br />

हे पवन पुत्र, संकटो का नाश करने वाले, शुभ-काज के अवतार, आप सदा सदा के लिए मेरे हृदय में श्री राम, माँ सीता और लक्ष्मण जी के साथ रहो मेरी बस यही कामना है.<br />

'''।।इति ।।'''<br />




==References==
==References==

Revision as of 06:00, 16 November 2010

Hanuman Chalisa (Hindi: हनुमान चालीसा "Forty chaupais on Hanuman") is a devotional song based on Lord Hanuman as the model devotee.[1] It is a poem written by Tulsidas in the Awadhi language, and is his best known Hindu text apart from the Ramacharitamanasa.[2][3]

Hanuman (also known as Anjaneya and Maruti) is a Hindu deity and an ardent devotee of Rama, a central character in the Sanskrit epic Ramayana.

श्री हनुमान चालीसा

॥राम॥

।।श्री हनुमते नमः।।


दोहा

श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि।

बरनउँ रघुबर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि।।


गुरु-चरण के पुष्प-रेणु से मन का आइना साफ़ करते हुए श्री रघुवर की बेदाग महिमा का ध्यान करता हूँ जो जीवन के चार मुख्य फल "धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष" प्रदान करती है.


बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौ पवन-कुमार।

बल बुद्धि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेस बिकार।।


यह जानते हुए कि में बहुत ही अज्ञानी हूँ, मैं पवन कुमार पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए विनम्रतापूर्वक शक्ति, बुद्धि और सच्चे ज्ञान कि प्रार्थना करता हूँ. जिससे मेरे सारे दोष और दर्द दूर हो सके.


चौपाई


जय हनुमान ज्ञान गुन सागर। जय कपीस तिहुँ लोक उजागर।।

ज्ञान और गुण के सागर श्री हनुमान जी कि जय हो, जो तीनो लोको को अपने शुभ चरित्र के द्वारा जाग्रत करते है, ऐसे कपीस कि जय हो.


राम दूत अतुलित बल धामा। अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा।।

हे महान राम-दूत, आप कि शक्ति और वीरता अतुलनीय हे. अन्जनी पुत्र, पवन पुत्र आप कि जय हो.


महाबीर बिक्रम बजरंगी। कुमति निवार सुमति के संगी।।

हे महावीर विक्रम बजरंगी, अन्धकार और बुराइयों को हरने वाले, सन्मति सदा आपके संग है.


कंचन बरन बिराज सुबेसा। कानन कुंडल कुंचित केसा।।

सुनहरी पोषक और विशाल काया के धरोहर, कानो में कुंडल और घुंघराले केश वाले प्रभु आप को निहारने से ही असीम सुख कि अनुभूति होती है.


हाथ बज्र और ध्वजा बिराजै। काँधे मूँज जनेऊ साजै।।

आपके वज्र से बलवान हाथो में विजयी ध्वज और कंधो में सुन्दर जनेऊ सुशोभित है.


संकर सुवन केसरीनंदन। तेज प्रताप महा जग बंदन।।

भगवान् शंकर के अवतार, श्री केसरी के पुत्र, आपके तेज और प्रताप का समस्त जग वंदन करता है.


बिद्यावान गुनी अति चातुर। राम काज करिबे को आतुर।।

श्रेष्ठ विद्या और गुण के धनि, राम-कार्य के लिए तत्पर रहने वाले आप श्री राम के चतुर सेवक है.


प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया। राम लखन सीता मन बसिया।।

संपूर्ण भक्ति से राम-कथा सुनने वाले, आपके हृदय में श्री राम, माँ सीता, लक्ष्मण जी सदा रहते है (और आप उनके हृदय में)


सूक्ष्म रुप धरि सियहि दिखावा। बिकट रुप धरि लंक जरावा।।

जहां आपने माँ सीता के समक्ष निरहंकार और विनम्र अवतार ग्रहण करा वहीँ आपने अपने विशाल अवतार से रावण कि लंका को दहन किया.


भीम रुप धरि असुर सँहारे। रामचन्द्र के काज सँवारे।।

आपने भीम रूप धर के असुरो का संहार किया और श्री राम के कार्य को पूर्ण किया.


लाय संजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।।

आपने संजीवनी बूटी लाके लक्ष्मण के प्राण बचाए. श्री राम ने प्रफूल्लित हो आपको गले लगाया.


रघुपति कीन्ही बहुत बडाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।।

श्री राम ने आपकी अति प्रशंसा कि और कहा "तुम भरत जैसे ही, प्रिय भाई हो मेरे".


सहस बदन तुम्हरो जस गावैं। अस कहि श्रीपति कंठ लगावैं।।

"हज़ारो जीव जंतु, शेषनाग आदि तुम्हारा यश-गान करे", कहते हुए श्री राम ने आपका सम्मान किया.


सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा। नारद सारद सहित अहीसा।।

सानक, ब्रह्मा, सरस्वती, नारद एवं संसार के समस्त संत आपका हमेशा गुणगान करते है.


जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते। कबि कोबिद कहि सके कहाँ ते।।

जहां यमराज, कुबेर और ब्रह्मांड के रक्षक आपका जोर-शोर से गुणगान करते हे, वहाँ मेरे जैसा तुच्छ कवी आपका गुणगान ठीक तरह से केसे कर सकता है.


तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा। राम मिलाय राज पद दीन्हा।।

आपके उपकार से सुग्रीव श्री राम से मिल सके और श्री राम के आशीर्वाद से सुग्रीव को अपना राज और सम्मान वापस मिला.


तुम्हरो मंत्र बिभीषण माना। लंकेश्वर भए सब जग जाना।।

यह सारे जग में प्रसिद्ध हे कि आपके ही उपदेश मानते हुए विभीषण ने लंका का राज ग्रहण किया


जुग सहस्त्र जोजन पर भानू। लील्यो ताहि मधुर फल जानू।।

हे हनुमान आपने बाल लीला के समय, मिलो दूर चमकते सूरज को मीठा फल समझकर निगल लिया.


प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माही। जलधि लाँघि गये अचरज नाहीं।।

प्रभु श्री राम कि अंगूठी मूह में लिए बड़ी ही आसानी से आपने विशाल समुद्र पार किया.


दुर्गम काज जगत के जेते। सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।।

हे हनुमान आपके आशीर्वाद से संसार के सारे कठीन कार्य आसानी से हो जाते है.


राम दुआरे तुम रखवारे। होत न आज्ञा बिनु पैसारे।।

आप श्री राम के पहरेदार हे, आपकी अनुमति के बीना कोई भी श्री राम के महल में नहीं जा सकता. (हनुमान जी कि आरती के द्वारा ही श्री राम के दिल में जगह पाई जा सकती है)


सब सुख लहै तुम्हारी सरना। तुम रच्छक काहु को डरना।।

आपकी दया से सारे सुख संभव है और जिसके के लिए आप जैसा रक्षक हो उससे कोई भय सता नहीं सकता.


आपन तेज सम्हारो आपै। तीनो लोक हाँक ते काँपै।।

आपके गर्जन से तीनो लोक कांपते हे, और आपके पराक्रम को भी सिर्फ आप ही नियंत्रित कर सकते है.


भूत पिसाच निकट नहि आवै। महाबीर जब नाम सुनावै।।

आपके भक्तो को कोई भूत-प्रेत नहीं सता सकता, वरण आपके नाम लेने भर से ही भूत-प्रेत दूर रहते हे.


नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीरा।।

आपके नाम का नियमित जाप करने से किसी भी प्रकार कि पीड़ा को दूर किया जा सकता हे.


संकट तें हनुमान छुडावैं। मन क्रम बचन ध्यान जो लावै।।

जो अपने विचारों में, कर्म में, सदा आपका ध्यान करता हे, उसके सारे संकट आप हर लेते है.


सब पर राम तपस्वी राजा। तिन के काज सकल तुम साजा।।

हे हनुमान आप तो उनके कार्यवाहक हे, जो स्वयम श्रेष्ठतम महान सम्राट श्री राम है.


और मनोरथ जो कोई लावै। सोइ अमित जीवन फल पावै।।

जो भी आपके पास अपनी मनोकामना लेकर आता है, उसे जीवन का अमृत फल प्राप्त होता है


चारो जुग परताप तुम्हारा। है परसिद्ध जगत उजियारा।।

हे हनुमान आपका प्रताप चारो युग में फेला हुआ हे, और आपकी प्रसिद्धि से सारा ब्रह्माण्ड चमत्कृत हे.


साधु संत के तुम रखवारे। असुर निकंदन राम दुलारे।।

हे हनुमान आप साधू और संतो के रखवाले हो, असुरो का नाश करते हो और भगवान् श्री राम के दुलारे हो.


अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता। अस बर दीन जानकी माता।।

माँ जानकी के वरदान स्वरुप आपके पास अपने भक्तो को अष्ट सिद्धि और नौ निधि (सुख, चैन, वैभव, शक्ति, प्रसिद्धि, आदि) के दान कि क्षमता हे.


राम रसायन तुम्हरे पासा। सदा रहो रघुपति के दासा।।

आपके पास राम-भक्ति का अमृत है, आप सदा के लिए राम के परम भक्त हे.


तुम्हरे भजन राम को पावै। जनम जनम के दुख बिसरावै।।

आपका भजन करने से श्री राम को प्रसन्न कर, सारे जन्मो के दुखो को दूर किया जा सकता है.


अंत काल रघुबर पुर जाई। जहाँ जन्म हरि-भक्त कहाई।।

ऐसे भक्त को अपने अन्तकाल के बाद श्री राम कि शरण मिलती है और वो जहां भी जन्म लेता है सदा राम-भक्ति उसके साथ रहती है.


और देवता चित्त न धरई। हनुमत सेइ सर्ब सुख करई।।

सिर्फ हनुमान जी का नाम लेने भर से सारे सुखो कि प्राप्ति हो सकती है. (कोई और देव अपने भक्तो का ध्यान रखे या न रखे, हनुमान जी सदा अपने भक्तो का ध्यान रखते है.)


संकट कटै मिटै सब पीरा। जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।।

जो भी श्रद्धापूर्वक आपका ध्यान करता है आप उसके सारे संकट मिटा देते हे.


जै जै जै हनुमान गोसाई। कृपा करहु गुरुदेव की नाई।।

जय हो शक्ति और बुद्धि के प्रतीक हनुमान, आपसे प्रार्थना करता हूँ कि आप मुझे अपना "गुरु" बनाने का सम्मान प्रदान करे.


जो सत बार पाठ कर कोई। छूटहि बंदि महासुख होई।।

जो भी हनुमान जी कि आरती सौ बार (निरंतर करेगा), उसे जनम-मरण से मुक्ति और परमानन्द प्राप्त होगा.


जो यह पढै हनुमान चालीसा। होय सिद्धि साखी गौरीसा।।

भगवान् शंकर स्वयम इस बात के के साक्षी हे कि जो भी पूरे ध्यान से हनुमान चालीसा का पाठ करता हे उसे सारे सुख और सिद्धि प्राप्त हो.


तुलसीदास सदा हरि चेरा। कीजै नाथ हृदय महँ डेरा।।

तुलसीदास (जो भी यह हनुमान चालीसा पढ़े) हमेशा हरी भक्त रहे और आपसे प्रार्थना करता हे कि आप सदा मेरे हृदय में रहो.


दोहा

पवनतनय संकट हरन, मंगल मूरति रुप।

राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप।।

हे पवन पुत्र, संकटो का नाश करने वाले, शुभ-काज के अवतार, आप सदा सदा के लिए मेरे हृदय में श्री राम, माँ सीता और लक्ष्मण जी के साथ रहो मेरी बस यही कामना है.

।।इति ।।


References

External links