Jump to content

User:Shivnarayanprasad

From Wikipedia, the free encyclopedia
  आज का युग तेज गति से विकास करने का युग है। एसी परिस्थिति में यह आवश्यक हो जाता है कि हर राष्ट और उसमें निवास करने वाले अपना विकास सुनिश्चित करें। यह तभी संभव है जब हम अपने कार्य तीव्र गति से संपादित करें। शासन को तीव्र गति से संचालन के लिए यह आवश्यक हो जाता है कि सरकार के कामकाज में ऐसी व्यवस्था बनाकर दें कि राजकाज तीव्रगति से अपना कार्य कर सके। एसी परिस्थित में यह आवश्यक हो जाता है कि अधिक-से-अधिक STENOGRAPHER शीघ्रलेखकों की सेवा ले।
  British शासकों ने इसी आवश्यकता को पहली प्राथमिकता दी, उच्च अधिकारियों के साथ एक शीघ्रलेखक Stenographer 100 W.P.M. वाले कर्मचारियों की व्यवस्था दी। कोर्ट में पूर्व से ही रिपोर्टरों (REPORTER) 120 ward per min. का प्रचलन रहा है। संसद में लेखन कार्य हेतु 140-160 शब्द प्रति मिनिट के रिपोर्टरो की सहायता से ही संसदीय कार्य का निपटारा होता है।
  वर्तमान समय में शार्टहैण्ड सीखने के विभिऩ्न माध्यम है पोलीटेकनिक से Modern Office Management (MOM) या Industrial Training Institute (ITI) से। यहाँ उल्लेखनीय है कि ये संस्था आज भी सन् 1830 की टेक्नॉलॉजी और Old पाठ्यक्रम ही को पढा रही है। जबकि जमाना आज बदल गया है। बदली हुई परिस्थिति में इस क्षेत्र में रिसर्च न होने से शॉर्टहैण्ड सीखने में 2 से 3 साल तक Placement होने में समय लग जाता है।
  PRAGYA SHORTHAND ने विगत 30 वर्षों के अध्ययन, अध्यापऩ, खोज और इस क्षेत्र में विभिऩ्न स्तरों पर कार्य करने के कारण हिऩ्दी एवं अँंग्रजी की एक ऐसी Brain Operating System से युक्त शॉर्टहैण्ड सीखने की प्रणाली का विकास किया है जो सर्वाधिक तीव्र गति से सीख कर आपको Govt. Job, या प्राईवेट जॉब हेतु नियोक्ता के चाही गई डिमांड अनुसार आपको स्किलड Stereo typest, Stenographer, Reporter के रूप में उनके मानको के अनुरूप निर्मित करती है। खूबी यह कि साधारण अँग्रेजी का ज्ञान रखने वाला छात्र भी बिना अँग्रेजी की पारम्परिक किताब के भी Shorthand सीख सकता है। सिर्फ कोई एक शॉर्टहैण्ड सीख कर हिऩ्दी या अँग्रजी में परीक्षा उत्तीर्ण करे। सिर्फ एक माह में सीखें फिर Speed जब तक चाहे बनाते रहें।

Pragya Shorthand Unbeatable Shorthand लेखक के अपने स्वयं का अनुभव है।

   I am teaching shorhand since 1987. Develop New Advance Shorthand in Indian Continental(Hindi based English Shorthand. In English Shorthand only 26 Cherecter but Hindi based English shorthand contain 56 Cherecter. It is very easy to learn. I Esteblish research center and every day from 1987 to continiue more then  5 Hours practice, teaching and useing Shorthand and develop new Brain Training based SHORTHAND . learn in a One month and early pickup speed. No Theory little more practice. 600 students. I Establish PRAGYA SHORTHAND . very Advance shorthand> Develop English Shorthand With help of Hindi 56 Alphabets. Very Easy to learn, within 3 to 6 months obtain 100 wards per mnt. Bilingual Stenography