Rameshwar Lal Dudi

From Wikipedia, the free encyclopedia

This is an old revision of this page, as edited by GoingBatty (talk | contribs) at 01:29, 22 August 2016 (clean up, replaced: 1995 → 1995 using AWB). The present address (URL) is a permanent link to this revision, which may differ significantly from the current revision.

Rameshwar lal dudi is leader of opposition in Rajasthan Legislative Assembly. Dudi is a first-time legislator and got elected from Nokha constituency in Bikaner district. He was once a Congress MP also and represented Bikaner parliamentary seat in Lok Sabha from 1999 to 2004.Before being elected as a legislator this time or as a parliamentarian in 1999, Dudi was into politics at the panchayati raj level. He was elected as a Pradhan in 1995 from Nokha. While being a pradhan, he won the Lok Sabha election in 1999. After losing the 2004 Lok Sabha election to Dharmendra (517,802) Votes and Dudi got(460,627) Votes, Dharmendra Got very tough Competition by Dudi, The Difference was only 57,175 Votes out of 1,077,364 Turn Out. He also got elected as Bikaner Zila Pramukh in 2005 and Following 2010(Uncontested).

References

  • Rajasthan Assembly Leader of Opposition
  • रामेश्वर डूडी राजस्थान के नोखा विधानसभा से विधायक है तथा वर्तमान में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष है ! डूडी राजस्थान में एक किसान नेता के तौर पर पहचाने जाते है ! 2013 में विधानसभा चुनावों में डूडी ने कांग्रेस की तरफ़ से सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी ! डूडी को राजस्थान में युवा व किसान वर्ग का अपार समर्थन है ! जब जब किसानो के हक़ की लड़ाई लड़ी जाती है उस समय उनके बीच रामेश्वर डूडी ज़रूर होते है ! राजस्थान विधानसभा चुनावों के बाद हुये उपचुनावों में कांग्रेस ने 4 में से 3 चुनाव जीते उनमें रामेश्वर डूडी का अहम रोल था ! डूडी नेता प्रतिपक्ष से पहले बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व जिला प्रमुख रह चुके है ! 1999 में सांसद बनने के बाद डूडी ने 2004 में दूसरा लोकसभा चुनाव लड़ा उस समय भारतीय जनता पार्टी के पास डूडी के सामने कोई स्थानीय व मज़बूत उम्मीदवार नहीं था तो उस समय भारतीय जनता पार्टी ने डूडी के सामने सिने अभिनेता धर्मेंद्र को उनके सामने उम्मीदवार उतारा ! इस कड़ी टक्कर में धर्मेंद्र मामूली अंतराल से जीते और रामेश्वर डूडी ने उनको कड़ी टक्कर दी ! गाँवों में फिर भी डूडी ने धर्मेंद्र से बढ़त बना कर रखी ! आज भी डूडी की मज़बूती का कारण गाँव और किसान वर्ग ही है ! कुछ समय पहले हुये डेल्टा मेघवाल काण्ड में डूडी ने सरकार को बैकफ़ुट पर लाकर खड़ा कर दिया !
  • Bikaner (Lok Sabha constituency)