Jump to content

User:ठाकुर अमरेन्द्र प्रताप सिंह गौर

From Wikipedia, the free encyclopedia

History of sondhemau.com#सोंधेमऊ #का #इतिहास

सोंधेमऊ ग्राम पंचायत औरैया जनपद मे स्थित है जो वहॉ से 15 कि.मी. दूर है | यह गॉव मुख्यालय से करीब 8कि.मी. दूर है |

   इस गॉव को आज से करीब 500 वर्ष पूर्व #क्षत्रिय_राजा_सौंधे_सिंह_गौर नामक #जमींदार जी ने बसाया था |जिससे इस गॉव का नाम #सोंधेमऊ पडा़ | इस गॉव ने अन्य गॉव की अपेक्षा बहुतायत मे उन्नति की है |
   यह करीब 500 एकड़ मे फैला हुआ है| इस गॉव के सारी सुविधाये भी उपलब्ध है । सोंधेमऊ मे सेंट्रल बैंक अॉफ इडिंया  की शाखा है जिसमे करीब 3500 खाते संचालित है |
   यहाँ #जनसेवा #केन्द्र  #अमूल #डेरी ऩमस्ते इडिंया जैसी डेरी तथा तीन भट्ठी है | जिससे यह पता चलता है कि यह दुग्ध उत्पादक गॉव है | गॉव मे।      #100_शैय्या_सरकारी_अस्पताल है तथा एक शिशु अस्पताल है। गॉव मे किसानो के लिये बीज भंडार भी उपलब्ध है | वही पास मे सरकारी गल्ले की दुकान भी स्थित है| हमारे गाव मे पोस्ट  आफिस की व्यवस्था सालो पुरानी है ।  गाव मे एक प्राथमिक विद्यालय तथा मिडिल स्कूल  की भी बढिया व्यवस्था है। ‍

हमारे गाव का उद्देश्य है
  
    मेरा गाव मेरा देश