User:Bajrang lal soni
Appearance
श्री बजरंग लाल सोनी का जन्म 30 अक्टूबर 1946 राजस्थान के चुरू ज़िले के सरदार शहर नामक कस्बे में एक गरीब परिवार में हुआ , आभाव ग्रस्त जीवन में श्री सोनी केवल दसवी कक्षा तक की शिक्षा ही ग्रहण कर सके मगर विज्ञानं एवं तकनिकी में उनकी गहन रूचि थी दसवी कक्षा की पढाई पूर्ण करने के बाद उन्होंने सरदार शहर के एक स्कूल हनुमान संस्कृत में कार्य प्रारम्भ कर दिया जहा वो 1965 -1966 के मध्य तक रहे इसी दौरान कस्बे की एक और स्कूल सेठ संपत राम जी दुगर विद्यालय के कुछ गणमान्य वक्तियो की नजर श्री सोनी पर पड़ी और उन्हें दुगर विद्यालय आने का निमंत्रण दिया जिसे श्री सोनी ने सहर्स स्वीकार कर लिया यह घटना साल 1966 के अंत की है.....continual