Jump to content

User:Barhi Darbhanga

From Wikipedia, the free encyclopedia

बरही : एक ऐसा गाँव जहाँ आपको पूरे भारत की तस्वीर नज़र आएगी, यहाँ की ख़ूबसूरती विविधता है यहाँ हिंदू मुस्लिम सब एक दूसरे के साथ मिलकर रेहते हैं, या यह भी कह सकते हैं सब लोगों का एक दूसरे के साथ कुछ ना कुछ निजी रिश्ता भी है चाहे किसानी का हो या फिर काम का सब लोग मिल-जूल कर रेहते हैं और काम भी करते हैं. यहाँ के लोग मुख्यतः खेती पर निर्भर हैं और जो लोग खेती नहीं करते हैं वो दूसरे प्रदेशों में मौलें करते हैं। यहाँ कुल पाँच मुहल्ला है, लगभग 22000 हज़ार लोग यहाँ रहते हैं।