Jump to content

User:Gaurav Shrivastav

From Wikipedia, the free encyclopedia

सफर तेरे साथ

राहों के इस जाल में,

रहना तुम मेरे साथ।

थोड़ी सी ही सही,

बाते तो करना मेरे साथ।


समय की इस चाल को,

करूंगा धीरे मैं तेरे साथ।

मौसम की इस ठंडक को,

महसूस करूंगा मै तेरे साथ।


इंतज़ार तेरी मंज़िल का,

करूंगा मै तेरे साथ।

माहौल की बैचैनी को,

मिटाऊंगा मैं तेरे साथ।


आये चाहे कितनी भी मुुश्किले,

छोड़ना ना तुम मेरा साथ।

सफ़र तो है कुछ लम्हों का,

रहना जीवन भर तुम मेरे साथ।