User:Gpsmaliyonkidhani
राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालियों की ढाणी ग्राम पंचायत पांचवा के गांव भैरूपुरा में स्थित एक सरकारी विद्यालय है। जो विद्यालय अपने नवाचारों के लिए प्रसिद्ध है। प्राथमिक विद्यालय होने के नाते इस विद्यालय द्वारा की जा रही पहल सराहनीय है। विद्यालय के मुख्य आकर्षण इस प्रकार है- 1 विद्यालय के स्वयं की वेबसाइट 2 विद्यालय में कंप्यूटर व प्रिंटर की व्यवस्था 3 बालकों को जटिल विषय वीडियो के माध्यम से समझाने के लिए विद्यालय में प्रोजेक्टर की व्यवस्था 4 विद्यालय को निजी विद्यालयों से प्रतिस्पर्धा में आगे बनाए रखने के लिए सभी विद्यार्थियों के लिए आई कार्ड और टाई बेल्ट की भामाशाह लायंस क्लब कुचामन सिटी द्वारा निशुल्क व्यवस्था 5 लायंस क्लब कुचामन सिटी की ही तरफ से सभी विद्यार्थियों के लिए विद्यालय गणवेश स्वेटर आदि की निशुल्क व्यवस्था करवाना 6 सभी विद्यार्थियों को संपूर्ण शिक्षण सामग्री महिला मंडल कुचामन सिटी के माध्यम से उपलब्ध करवाना 7 सभी विद्यार्थियों हेतु समय-समय पर ऊनी वस्त्र स्वेटर गणवेश जूते जुराब शिक्षण सहायक सामग्री आदि की व्यवस्था विभिन्न भामाशाह परिवारों द्वारा करवाया जाना 8 विद्यालय में बागरिया जाति विशेष जाति की श्रेणी में है ऐसे बच्चों को शिक्षण कार्य के साथ-साथ उनका संपूर्ण सामाजिक विकास करना