Jump to content

User:Hindu Dharm Rakshak Sena

From Wikipedia, the free encyclopedia

हिन्दू धर्म रक्षक सेना की स्थापना 16 अगस्त को माननीय संस्थापक धर्माचार्य योगी सनी नाथ जी पुण्यतिथि के अवसर पर कैथल हरियाणा से की गई वर्तमान में संघ का मुख्यालय हरियाणा में है एवं सेना के वर्तमान राष्ट्रीय संयोजक श्री धर्माचार्य योगी सनी नाथ जी है , माननीय संयोजक जी का परिचय :- मात्र 22 वर्ष की आयु में श्री सनी नाथ योगी ने इस सेना की नींव रखने का महान कार्य किया है साथ ही श्री शर्मा आध्यात्मिक क्षेत्र में विशेष रुचि रखने वाले है बाल्यकाल से ही मीले संस्कारों के परिणाम स्वरूप इस सेना की स्थापना सम्भव हुई हैं ! सेना के उद्देश्य :- ● हिन्दू समाज में जातिवाद भाषावाद प्रांतवाद का भेद मिटाकर पूर्णतः एकता लाना ● गौ माता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलवाना एवं गौ हत्या पर सम्पूर्ण देश में फांसी की सजा का प्रावधान लागू करवाना ● मिशनरियों एवं वामपंथी विचारधारा के लोगो द्वारा आदिवासी समुदाय के जबरन धर्म परिवर्तन के विरुद्ध संघर्ष करना एवं धर्मान्तरण कर चुके हिंदू धर्म के लोगो को शुद्धिकरण कर पुनः हिन्दू धर्म में शामिल करना ●हिन्दू धार्मिक स्थलों की सुरक्षा एवं गौचर भूमि का रखरखाव ●गरीब हिन्दू परिवारों को रोजगार के अवसर प्रदान करना ● हिन्दू धर्म के युवाओं को धर्म के साथ जोड़कर राष्ट्र सेवा के लिए प्रोत्साहित करना ● हिन्दू समाज में फूट डालने वाले संगठन एवं लोगो से डटकर मुकाबला करना ● राष्ट्र भर के सन्तो के साथ श्रीकृष्ण जन्मस्थान को ईदगाह के कब्जे से मुक्ति दिलवाकर भव्य श्रीकृष्ण मन्दिर की स्थापना ● सदैव राष्ट्र सेवा में समर्पित रहना इन तमाम उद्देश्यों के साथ सेना की स्थापना का कार्य हुआ है वर्तमान समय में राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, तमिलनाडु, उड़ीसा एवं महाराष्ट्र में राष्ट्र सेवा के कार्य कर रहा है ।।