User:Jogaram Dewasi
Appearance
जोगाराम देवासी का जन्म 8 अप्रैल 1993 भारत में राजस्थान राज्य की पाली जिले के बिठू गाँव पशुपालन व किसान परिवार में हुआ जोगाराम देवासी पांच साल की आयु में कुए में गिरने से दिव्यांग हो गये उन्होने शिक्षा 10वीं तक अपने गाँव में ही की 11वीं व 12वीं Arts से अपने तहसील रोहट से की उसके बाद उच्च शिक्षा के अपने जिले के सबसे बडे महाविधालय राजकीय बॉगड़ महाविधालय पाली में प्रवेश लिए उन्होने B.A. M.A. ( History ) शिक्षा प्राप्त की शुरू से ही राजनीति मे जाकर लोगों कि सेवा करना पसंद था वे अपने कॉलेज मे एबीवीपी से जुडे छात्रो कि सहायता करना शुरू छात्र राजनीति से शुरूआत की फिर अपने तहसील मे संगठन का कार्य किया वहा कि मूलभूत समस्या महाविधालय खुलवाने के लिए पाँच साल तक संघर्ष किया उन्होने राजकीय बॉगड़ महाविधालय पाली में छात्रसंघ संयुक्त सचिव पर सन् 2017 में चुनाव लडा और रोहट में कॉलेज खुलवाने के लिए बड़े बड़े आन्दोलन किये और कॉलेज खुलवाकर रहे |