User:Meenavinod
विनोद मीना (जन्म - 10 अक्टूबर, 1995) एक हिंदी लेखक और कस्टम अधिकारी हैं l यह राजस्थान के जयपुर जिले की चाकसु तहसील के गाँव, (गिरधारी लाल पुरा) में एक रेल्वे अधिकारी के घर जन्में हैं तथा 03 भाई-बहनों में सबसे छोटें हैं l इनके बड़े भाईं बैंक अधिकारी और बहन अध्यनरत छात्रा हैं.[1]
विनोद मीना (आर्यन बाबा ) “निक नेम” शिक्षा - स्नातकोत्तर 02 विषयों में (अर्थशास्त्र एवं अंग्रेज़ी ) राजस्थान महाविद्यालय
- स्नातक विषय (अर्थशास्त्र, भूगोल, लोक प्रशासन ) राजस्थान विश्वविद्यालय
जन्म 10 अक्टूबर 1995 जयपुर, राजस्थान, भारत पेशा कस्टम अधिकारी ( मुंबई कस्टम्स ) हिंदी लेखक और कवि
(भारतीय)
विनोद मीना का जन्म 10 अक्टूबर, 1995 को मध्यवर्गीय परिवार में हुआ, उनका जन्म स्थान ग्राम गिरधारी लालपुरा हैं, जो कि चाकसु क़स्बे के अंतर्गत आता हैं तथा राजस्थान प्रांत के जयपुर जिले में अवस्थित हैं l वहाँ उनकी प्रारंभिक शिक्षा (राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, लालपुरा) में हुईं l उनके पिताजी, लक्ष्मी नारायण मीना, भारतीय रेल्वे विभाग के अंचल (उत्तर-पश्चिम रेल्वे) के प्रधान कार्यालय, (जयपुर) में मुख्य कार्यालय अधीक्षक के पद पर (वाणिज्य विभाग) में कार्यरत हैं और उनकी माता, अर्चना देवी, एक गृहिणी हैं l विनोद अपने 3 भाई बहनों में सबसे छोटे हैं l उनके एक भाई और एक बहिन हैं l इन्होंने पिताजी के कहने पर 11 वीं कक्षा में ‘विज्ञान’ विषय का चुनाव किया परंतु , तकनीकी शिक्षा में अभिरुचि न होने के कारण आगे की पढ़ाई हेतु 12 वीं कक्षा के बाद कला में प्रवेश लिया और (अर्थशास्त्र, भूगोल, एवं लोक-प्रशासन) विषयों के साथ राजस्थान विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी से स्नातक की शिक्षा ग्रहण कर 02 विषयों (अर्थशास्त्र एवं अंग्रेज़ी) में राजस्थान महाविद्यालय से स्नातकोत्तर की शिक्षा ग्रहण की तथा वर्तमान में सीमाशुल्क अधिकारी (कस्टम ऑफ़िसर) हैं, इस विभाग में आने से पूर्व मीना, (राज्य कर्मचारी बीमा निगम, राजस्थान मरुधर ग्रामीण बैंक एवं भारतीय खाद्य निगम) में भी अपनी सेवा सरकार को दे चुके हैं, इनको लिखने में अभीरुचि हैं, यह एक अच्छे लेखक और कवि होने के साथ-साथ अच्छे वक़्ता और मंच संचालक भी हैं, [2]
वर्तमान में - विनोद मीना, एक यूटूब चैनल भी चला रहे हैं जिसका नाम “आर्यन बाबा” जो कि एक मोटिवेशनल (प्रेरणादायी) चैनल हैं, जिसका उद्देश्य सिर्फ़ और सिर्फ़ अपने अनुयायियों को मर्गदर्शित करना और उनका मनोबल बढ़ाना हैं.[3]
एक कवि के रूप में - विनोद मीना, कॉलेज स्तर से ही विभिन्न मंचों पर कविताओं का व्याख्यान करते रहें हैं l मुख्यतः वे अपनी कविताओं में अपने निजी जीवन के उतार-चढ़ाव को साझा करने के साथ-साथ देश की दशा पर भी रुचि दिखाते हैं तथा युवाओं का मनोबल बढ़ाने हेतु अधिकांशतः वे प्रेरणादायी कविताओं का व्याख्यान भी मंच पर करते आयें हैं l मीना, भारत के प्रमुख: नगरों और महानगरों यथा - जयपुर, बीकानेर, दिल्ली, इंदौर, मुंबई, अजमेर, कोटा, ग्वालियर के साथ-साथ लगभग देश के चुनिंदा नगरों में लगभग 40-45 कवि सम्मेलनों में अपनी भागीदारी अदा कर चुकें हैं l [4]
एक लेखक के रूप में - विनोद मीना, अपने जीवन से जुड़ी कहानियों को कविताओं के माध्यम से बताने हेतु लगभग 30 कविताओं का लेखन कार्य सम्पन्न कर चुकें हैं, तथा वे अपने जीवन से जुड़ी पुस्तक, “सफ़र” पर वर्तमान में कार्य कर रहें हैं l उनकी प्रमुख: कविताओं में “बुर्क़े वाली लड़की”; “ जब मैं ज्वाइन करने आया था”; “मैं मीना जी का बेटा हूँ वो क़ाज़ी साहब की बिटियाँ थी”; मैं और मेरे स्कूल के दोस्त”; “मैं जयपुर का लड़का” शामिल हैं l [5]
मंच संचालक की भूमिका में - विनोद मीना ने मंच संचालक की भूमिका के रूप में जयपुर के साथ-साथ अनेक नगरों और क़स्बों में कवि सम्मेलन तथा संघोष्ट्ठियों में अपनी भागीदारी अदा की हैं इनको मंच और माइक से इतना प्यार हैं कि यह इन्हें अपनी गाड़ी का एक पहियाँ तक कह देते हैं और इनके बिना अपना जीवन अधूरा समझतें हैं, [6]
अपनी अच्छी लेखन शैली के कारण ही प्रधान आयुक्तालय सीमाशुल्क, (निवारक) अंचल-3 में अपनी पदस्थापना के दौरान वे विभागीय प्रतियोगिताओं में वर्तमान में सेवानिवृत्त मुख्य आयुक्त (ए.के ज्योतिषी जी); आयुक्त (एस.के दास जी); आयुक्त (निखिल चन्द्र जी); आयुक्त (पी.के.अग्रवाल जी); आयुक्त (बी.एस. मीना जी); संयुक्त आयुक्त (सचिन गूसिया जी); एवं संयुक्त आयुक्त (पराग के. सिंह जी) के साथ-साथ सहायक आयुक्त (नरेश कुमार जी) जैसे वरिष्ठ राजस्व सीमाशुल्क, अधिकारियों से निबंध लेखन, काव्य-कहानी लेखन, नारा लेखन, आशु-भाषण, तथा वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताओं में कई बार सम्मानित हो चुके हैं l