Jump to content

User:Nareshjanwa

From Wikipedia, the free encyclopedia

Naresh Janwa Jaloda Jagir one of the Honest person and social worker contact no.- 9887502164 नरेश जणवा जलोदा जागीर ,व्याख्याता मेवाड़ युनिवर्सिटी,चित्तौड़गढ़ राजस्थान तेरे पास जो कुछ है, उस पर अभिमान ना कर राह चलते किसी स्थिर वस्तु को गतिमान ना कर किसी का भला न कर सके तो बुरा भी ना कर जो काम तु न कर सकता तो दुसरों को मना कर बच्चे दिल के सच्चे है, उनको डराकर कच्चा न कर जो मुकदमें झुठे है, झुठ सहारे सच्चे ना कर जिस काम से षरीर का अन्त है, उसे अनन्त न कर जो रिष्ते अच्छे है, जबरदस्ती उनका अन्त न कर व्यर्थ के पर-प्रपंच में समय ना व्यर्थ कर रे इन्सान अर्थ का तू अनर्थ न कर संतोष के साथ खुष रह व दुसरों को भी कर खुष जब तक काम पुरा न हो, राह में विराम ना कर ।।3।। सेवा बदले मेवा की व्यर्थ न तू आस कर कुछ भी बोल पर तोल के बोल कुछ तो सोच विचार कर ।।4।। समझ न आये तो चर्चा मात पिता व गुरू से कर दुसरों में अच्छाई की जगह बुराई ना देखा कर गर देखनी ही है बुराई तो खुद मे तू झांका कर तेरे पास जो भी है जैसा उसी में सदा संतोष तू कर सबला नारी देख अकेला अबला तू समझा न कर राजकाज कामों में भूलके भी तू घपला न कर धार्मिक-सामाजिक कामों में राजनीति तू कभी न कर सज्जन व्यक्ति को हरदम तू फसाॅंने की रणनीति ना कर दीन, दुःखी व जरूरतमन्द की सेवा में तू भागीदार बन जननी-जन्मभूमि की सेवाकर जीवन को तू उपकृत्य कर।।