Jump to content

User:PREM KUMAR SONI 903

From Wikipedia, the free encyclopedia

क्या है महिला आरक्षण विधायक ? क्यों इन दिनों चर्चा में है महिला आरक्षण विधायक ।

महिला आरक्षण विधायक ?

महिला आरक्षण विधायक महिलाओं को दी जाने वाली आरक्षण है जो अनुसूचित जाति और जनजाति दोनों ही समुदाय इस आरक्षण में शामिल है

केंद्र सरकार ने भारत की संसद में लोकसभा में यह विधायक पेश किया था जो लोकसभा और राज्य विधानसभा में महिलाओं को एक दिया या आरक्षण प्रदान करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है ।

यह विधायक नया-नया बल्कि 1996 में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के कार्यकाल से प्रचलित है जो कि तत्कालीन सरकार के पास बहुमत न होने के कारण मंजूरी न मिल सका था महिला आरक्षण विधेयक एक अधिनियम के रूप में लागू होगा इस विधेयक को नए अनुच्छेद 334 ए में रखा गया है इसकी अवधि की बात करें तो 15 वर्ष की होगी यदि आवश्यकता पड़ी तो इसकी अवधि बढ़ाने की भी संभावना है अगर भारत में और विश्व में इसकी बात करें तो भारत की लोकसभा में 82 महिला सांसद(15.2%) और राज्यसभा में 31 महिला सांसद(13%) है।

और वही विश्व में बात करें तो रवांडा में (61%), क्यूबा में(53%), निकारागुआ(52%) जबकि बांग्लादेश में(21%) पाकिस्तान में(20%) हैं। जो कि भारत से भी ज्यादा है ।

अब सवाल ही आता है कि क्या इस विधेयक को लाने से देश के नेतृत्व में सुधार आएगा ? जबकि यह विधायक रोशन के आधार पर है यानी एक बार जो क्षेत्र महिला के लिए आरक्षित होगा वह दूसरी बार नहीं होगा । सूची ऐसे में कौन सांसद उसे क्षेत्र के विकास पर ध्यान देगा अगर संसद को पता है की अगली बार उसको इस सीट से नहीं लड़ना है तो वह चुनाव जीतने के बाद दूसरी सीट की तलाश में लग जाएगा और अपने क्षेत्र को अनदेखा कर देगा ।

चाहे फिर वह सांसद महिला हो या पुरुष उसका व्यवहार ऐसा ही होगा । और इससे महिला को भी ज्यादा फायदा नहीं होगा हां यह जरूर होगा कि उनको आरक्षण की वजह से 33 फ़ीसदी सीट मिल जाएगी जो की संख्या के लिहाज से बहुत ज्यादा है ।

लेकिन ऐसा भी तो हो सकता है कि पार्टियों 33 फीस दी टिकट महिलाओं को दे दी तो लोकसभा और विधानसभा में उनकी संख्या 33 फ़ीसदी ऐसे भी रहेगी या हो सकता है कि 33 फ़ीसदी से ज्यादा हो जाए । और बता दे की महिला के लिए आरक्षित 181 सीट में से 138 ऐसी होगी जिन पर किसी भी जाति की महिला को उम्मीदवार बनाया जा सकेगा ।