Jump to content

User:Raghvendra Pratap singh parmar

From Wikipedia, the free encyclopedia
 मेरे प्रिय प्रधानमंत्री
  (एक संदेश)

मंत्रियों में प्रधान है, देश की तो शान है बचा सके तो बचा इन्हें, यही तेरी जान है ..... परेशानियों को भूल कर ,तू लॉकडाउन और बड़ा

देश की खातिर तू ,अपनों को तू ले  बचा 

मत भूल क्या हिंदू ,क्या मुस्लिम ,क्या सिख ,क्या इसाई हैं

बचाले इन सबको, ये भारत माता के पुत्र और आपस में भाई-भाई हैं  

मंत्रियों में प्रधान है, देश की तू शान है बचा सके तो बचा इन्हें ,यही तेरी जान है ....... हिंदू समझ गए, मुस्लिम भी समझ जाएंगे

अल्लाह की खातिर ,वह भी देश को बचाएंगे 

तबलीगी जमात ने जो गलती कि, उससे वह वाज आएंगे अल्लाह के खातिर, वह भी साथ निभाएंगे साथ निभाना तो ,शायद बच जाएंगे नहीं तो, मौत की सजा पाएंगे मंत्रियों में प्रधान है, देश की तू शान है बचा सके तो बचा इन्हें, यही तेरी जान है ...... अगर लॉकडाउन हटा ,तो लाखों की जान जाएगी पहचान देश की, पूरे विश्व में में मिट जाएगी समय अनुकूल है ,शक्तियों का उपयोग कर

लगाकर पाबंदी ,इन्हें घरों में कैद कर 

अगर हो सके, तो लॉकडाउन और बड़ा

भारत माता की खातिर ,तू इन सबको ले बचा 

मंत्रियों में प्रधान देश है ,देश की तू शान है

बचा सके तो बचा इन्हें , यही तेरी जान है.....

आपके हर आग्रह को, सिर-मोर रखते हैं हम भारत माता के पुत्र हैं, नमन आपको करते हैं हम सपना हर भारतवासी का, अब आपको पूरा करना होगा कोरोना की जंग को सिरे से खत्म करना होगा


लेखक ~ राघवेंद्र परमार दतिया (मध्य प्रदेश)