Jump to content

User:Rohitkumartabla

From Wikipedia, the free encyclopedia
                 Rohit Kumar tabla   
                       Musician 

रोहित कुमार का जन्म 03/10/1998 को दिल्ली में हुआ यह यह भारत के छोटे से तबला वादक है और रोहित कुमार ने सचिन शर्मा से तबला सीखा है

                      (  रोहित कुमार  )
                  --------------------------

जन्म। 03/10/1998 निवास। दिल्ली भारत व्यवसाय। तबला वादक वाधयन्त्र। तबला

=======================[edit]
                         जीवन परिचय 
                    -----------------------

रोहित कुमार का बचपन दिल्ली में बीता और इन्होने करीब जब यह छोटी कक्षा में थे। तब ही इन्होने तबला सीखना शुरू कर दिया था। 8 या 9 वर्ष की आयु में ही इन्होने प्रतियोगिता में भाग लेना शुरू कर दिया था। और फिर इन्होने यह सोचा की मुझे एक अच्छा तबला वादक बेनना है । प्रराभिक शिक्षा और स्कूल के बाद रोहित कुमार ने परियाग संगीत सहमीति से तबले की शिक्षा स्थापित करना शुरू किया। रोहित कुमार ने अन्य जगहो पर अपनी तबले कि प्रस्तुती भी दे चूके है जैसे गाजियाबाद दिल्ली लखनाऊ झाँसी और भी अन्य जगहो पर इन्होने अपनी तबले कि प्रस्तुती दी है और ज्यादा तो इन्होने झाँसी में 5 वर्ष लगातार प्रतियोगिता में भाग लिया और 5 वषो से प्रथम पुरस्कार हासिल कर रहे हैं Contact no 9871490712

                                                 [Rohitkumar]
                                             ============