User:Satyam880825

From Wikipedia, the free encyclopedia

गद्य कोश

गद्य कोश कविता का उद्देश्य हमारे हृदय पर प्रभाव डालना होता है , जिससे उसके भीतर प्रेम , आनन्द , हास्य , करुणा , उत्साह , आश्चर्य इत्यादि अनेक भावों में से किसी का संचार हो । जिस पद्य में इस प्रकार प्रभाव डालने की शक्ति न हो , उसे कविता नहीं कह सकते । ऐसा प्रभाव उत्पन्न करने के लिए कविता पहले कुछ रूप और व्यापार हमारे मन में इस ढंग से खडाकरती है कि हमें यह प्रतीत होने लगता है कि वे हमारे सामने उपस्थित हैं । जिस मानसिक शक्ति से कवि ऐसी वस्तुओं और व्यापारों की योजना करता है और हम अपने मन में उन्हें धारण करते हैं , वह कल्पना कहलाती है । इस शक्ति के बिना न तो अच्छी कविता ही हो सकती है , न उसका पूरा आनन्द ही लिया जा सकता है । सृष्टि में हम देखते हैं कि भिन्न भिन्न प्रकार की वस्तुओं को देखकर हमारे मन पर भिन्न भिन्न प्रकार का प्रभाव पड़ता है । किसी सुन्दर वस्तु को देखकर हम प्रफुल्ल हो जाते हैं , किसी अद्भुत वस्तु या व्यापार को देखकर आश्चर्यमग्न हो जाते हैं , किसी दुःख के दारुण दृश्य को देखकर करुणा से आर्द्र हो जाते हैं । यही बात कविता में भी होती है । जिस भाव का उदय कवि को पाठक के मन में कराना होता है , उसी भाव को जगानेवाले रूप और व्यापार वह अपने वर्णन द्वारा पाठक के मन में लाता है । यदि सौन्दर्य की भावना उत्पन्न करके मन को प्रफुल्ल और आह्लादित करना होता है तो कवि किसी सुन्दर व्यक्ति अथवा किसी सुन्दर और रमणीय स्थल का शब्दों द्वारा चित्रण करता है । सूरदासजी ने श्रीकृष्ण के अंग - प्रत्यंग का जो वर्णन किया है उसे पढ़कर या सुनकर मन सौन्दर्य की भावना में लीन हो जाता है । गोस्वामी तुलसीदासजी की गीतावली में चित्रकूट का यह वर्णन कितनी सुन्दरता हमारे समक्ष लाता है ।