User:Skillz success
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा रामविलास शर्मा को कौशल आचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया उन्हें यह अवार्ड इंजीनियरिंग क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए दिया गया । गौरतलब है कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कौशल विकास क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले अनुदेशकों के नाम मांगे गए थे । जिसके बाद हरियाणा राज्य की तरफ से श्री रामविलास शर्मा को इस अवार्ड के लिए चुना गया । श्री रामविलास शर्मा ने इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वाह किया। उन्हें यह अवार्ड मिलने पर हरियाणा के औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री मूलचंद शर्मा द्वारा बधाई दी गई गौरतलब है कि इस अवार्ड की घोषणा 2019 में की गई थी और यह अवार्ड अध्यापक दिवस पर अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले कुशल प्रशिक्षकों को दिया जाता है।