Jump to content

User:Sudha179

From Wikipedia, the free encyclopedia

सुधा द्विवेदी जी का उद्देश्य

सुधा द्विवेदी जी का उद्देश्य हरचंदपुर विधानसभा के लोगों की भलाई और उन्नति है तथा शांतिमय और संवैधानिक उपायों से हरचंदपुर विधानसभा को भ्रस्टाचार मुक्त एवं विकासशील विधानसभा कायम करना है जो जनता की भलाई पर आधारित हो। हमारा लक्ष्य हरचंदपुर विधानसभा के नागरिको का ज्यादा से ज्यादा विकास हो उनकी समस्याओं का तुरंत निदान हो एवं सभी मुलभुत आवश्याकताओं को 24 घंटो के अंदर पूरा करें। हम ऐसी विधानसभा बनाना चाहतें है जिसमें अवसर और राजनैतिक, आर्थिक तथा सामाजिक अधिकारों की समानता हो तथा जिसका लक्ष्य हर तरफ -शांति और बन्धुत्व हो। यही नहीं महिलाओं के विकास के लिए चाहे वह शिक्षा हो स्वास्थ्य हो रोजगार हो महिलाओं को सशक्त करने में पूरी भूमिका निभाऊंगी। मैं हरचन्दपुर विधानसभा के नागरिकों वचन देती हूँ की २४ घंटे और सातों दिन जनता की सेवा में ततपर रहूंगी।