Jump to content

User talk:Manojnainwal13

Page contents not supported in other languages.
From Wikipedia, the free encyclopedia

वैदिक संस्कृति

[edit]

मेरा प्रयास आप सभी को वैदिक संस्कृति और वैदिक धर्म से प्रेम करने की सीख देना है. आपकी झूठे हिंदुत्व पर आस्था को सत्य आधारित वैदिक संस्कृति मैं बदलने का है. मुझे पता है की पूरे जीवन जिस आस्था को आप लोगों ने जिया है, समझा है, सत्य माना है, उसे एक क्षण मैं , वेदों के आधार पर ही सही, पर बदल पाना सहज नहीं होगा. मेरा अनुरोध है की आरएसएस प्रचारित हिंदुत्व को सत्य सिद्ध करने से अच्छा है की हमारे गौरवशाली वैदिक संस्कृति के प्रति स्वयं की रूचि बढ़ाएं. वैज्ञानिक आस्था के प्रचार और प्रसार मैं स्वयं का समय प्रयोग करें. मैं पुनः आप सभी से सादर अनुरोध करता हूँ की आरएसएस प्रचारित हिंदुत्व के झूठ को वेदों के आधार पर समझें, और प्रामाणिक वेदों के प्रमाण के आधार पर स्वयं की झूठ आधारित आस्था को धीरे धीरे बदलें. समाज आपलोगों से मिलकर बना है. यह आपकी जिम्मेदारी है की समाज को बेहतर सत्य आधारित प्रामाणिक वैदिक वैज्ञानिक दिशा दें . आरएसएस प्रचारित हिंदुत्व आप सभी को मानसिक रूप से बीमार बना रहा है, आपके भीतर के विज्ञानं और इंसान दोनों को मार रहा है. आज जिस भारत के वैज्ञानिक प्रोफेसर भारत के बाहर अकल्पनीय अद्भुद शोध कर रहे हैं, पर भारत के भीतर इसी तरह के शोध के लिए कोई स्थान नहीं है. इसका कारण आरएसएस प्रचारित हिंदुत्व ही है. क्या आपने कभी देखा की आरएसएस ने एक भी विश्वविद्यालय की स्थापना की हो, जहाँ वैज्ञानिक शोध किया जाता हो, क्या संस्कृति के नाम पर आरएसएस प्रचारित हिंदुत्व आपको सिर्फ नफरत और विद्वेष ही सीखा रहा है. १९२५ से लेकर आज तक आरएसएस ने एक भी वैज्ञानिक विक्सित नहीं किया है, सिर्फ धार्मिक उन्मादी विक्सित किये हैं. आज भारत की सम्पन्नता और विकास के लिए सबसे आवश्यक वैज्ञानिक सोच के बीच सिर्फ एक बाधा है, और वह है आरएसएस प्रचारित हिंदुत्व और इस हिंदुत्व का धार्मिक अंधापन और उन्माद. आइये मिलकर आरएसएस जैसे और इसके झूठे हिंदुत्व को भारत से बाहर करें. वेदों का आदेश है , वेदों ने मार्गदर्शन किया है, वेदों से बड़ा आरएसएस और हिंदुत्व नहीं हो सकता. आइये मिलकर वैदिक राष्ट्र बनायें, वैदिक भारत बनायें. धन्यवाद्

April 2020

[edit]

Warning icon Please stop your disruptive editing. If you continue to vandalize Wikipedia, as you did at Hindu saints, you may be blocked from editing. ZeR0101MiNt (talk) 10:47, 20 April 2020 (UTC)[reply]