Jump to content

User talk:NSCDindia

Page contents not supported in other languages.
From Wikipedia, the free encyclopedia

भारतीय एनीमेशन सेक्टर

पिछले कुछ सालों में भारतीय एनीमेशन सेक्टर ने नया मुकाम हासिल कियें है। आज देश में ज्य़ादातर एनीमेशन के प्रोजेक्ट्स को शुरआत से लेकर अंतिम आकर दिया जा रहा हे। कुछ दिनों पहले रिलीज़ हुई फ़िल्म छोटा भीम, नोबिता और जादुई टोपी, दिल्ली सफारी इसका बेहतरीन उदाहरण है। इन फिल्मो में 4000 लोगो कि टीमों ने 5 सालों में अंजाम दिया। दिलचस्प बात यह है कि इसमे बतौरे जूनियर एनिमेटर 500 विधार्थियों ने सहयोग दिया। मुम्बई, पुणे, दिल्ली, बेंगलोर, अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद जैसे शहर देश में मुख्यं एनीमेशन केंद्र के रूप में उभरे है। आज एनीमेशन सेक्टर पोस्ट प्रोडक्शन हाउस, स्टूडियो, टीवी चेनलों , विज्ञापन एजेंसी, वेब कंपनी और गेम्स इंडस्ट्री में अपने पैर मजबूत कर चूका हे। वाल्ट डिस्नी,पिक्सेर, पैसिफिक डेटा इमेजेज जापान,वार्नर ब्रोस एनीमेशन जैसी कई अंतर्राष्ट्रीय कम्पनिया भारत की फ़िल्म कम्पनियों से करार कर रही है बल्कि कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम भी कर रही है।

इसकी मुख्य वजह है अन्य देशों कि तुलना में भारत में इन फिल्मों की लागत का कम होना। कोरिया, जापान, फिलीपीन्स से तुलना करे तो भारत में यहाँ 40% कम लागत आती है और यूरोप, अमेरिका और मध्य एशिया कि तुलना में 50% कम कम लागत आती है|

फिककी/केएमपीजी कि रिपोर्ट के अनुसार भारतीय एनीमेशन उद्योग 2015 तक बढ़कर लगभग 540 मिलियन डॉलर का हो जायेगा। जिसके कारण अगले दो सालों में एनीमेशन के विभिन्न क्षेत्रों में 500000 से ज्यादा लोगो को इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे। एस परिदृश्यं के साथ ही भारत में कार्टून चैनलों पर प्रसरित कार्यक्रमों में कम से कम 15 से 25 प्रतिशत कार्यक्रमों का स्थानीय स्तर पर बने एनीमेशन के लिए आरक्षित कर दिया जाने की भारत सरकार की सेक्टोरल इनोवेशन कॉउंसिल की सिफारिश अगर केंद्र सरकार द्वारा मान ली जाती है तो निश्चित ही एनीमेशन उद्योग को न सिर्फ बल मिलेगा बल्कि देश में हजारों नोकरिया भी पैदा होंगी।

Start a discussion with NSCDindia

Start a discussion