User talk:Raju Tamta
Appearance
- Tamta village Dubchora**
♤♤ टम्टा गाँव दुबचौड़ा♤♤
परिचय-
टम्टा गाँव दुबचौड़ा विश्व के एशिया महाद्वीप के भारत देश के राज्य उत्तराखण्ड के चम्पावत जिले के पो0 ओ0 बिरगुल के समीप लधौली में स्थित है। यह गाँव पूर्ण रूप से हरी-भरी वादियों व बाँज की हरियाले व मनमोहक पौधों से घिरा हुआ है।
टम्टा गाँव में फलौं के पौधे एवं पेड़-
ग्याव, पोलम, उतीस , नाशपाती, काफल, घिघारू,हिसालू, किरमाड़ा , आडू, नीबू, अखरोट, कीमी({ फलों के नाम स्थानीय भाषा के अनुसार})इत्यादि पाये जाते हैं।इस गाँव में सर्वाधिक नाशपाती और पोलम के पेड़ पाये जाते हैं, गाॅव निवासी श्री नारायण राम जी प्रत्येक वर्ष दो - तीन कुन्तल नाशपाती का निर्यात करते हैं। और अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं। इनके पास गाँव में अत्यधिक कृषि उपयोगी जमीन व फल उत्पादित वृक्ष हैं।।
चारा हेतु-
बाँज, काफल, उतीस, भीमल, तीमल, फैय्या, नासपाती, बुराँश, खरशू, (€पौधों के नाम स्थानीय भाषा के अनुसार})इत्यादि।
भूगोल-
समुन्र्द तल से टम्टा गाँव की ऊॅचाई 1700 मी0 है। इसी कारण यहाँ प्राकृतिक स्रोत मात्र ही हैं,, लेकिन अब तो सरकार के द्वार हस्त चलित जल पम्प लगाया गया है; जो अभी तक कार्यरत है। यहाँ पर लाल, बलुई, और कम काली मृदा पाई जाती है। जो कृषि के लिये विषेश है।
इतिहास-
टम्टा गाँव दुबचौड़ा 19वीं सदीं में एक परिवार था, जो वर्तमान में गाँव का रूप धारण कर चुका है, यह गाँव 1/2 किमी के दायरे में फैला हुआ है। यहाँ की जनसंख्या 250-300 के बीच है, इस गाँव के लोग अनुसूचित जाति ( SC) के अर्न्तगत आते हैं । और अपनी आजिविका लोहे के बर्तनों को बनाकर घर-घर जाकर व मेले में बेचकर चलाते हैं। तथा कुछ लोग शिल्पकारी भी करते हैं, जैसे- पत्थर ईटों से भवन, सड़क, गूल, व उचित आवश्यकता वाली चीजों का निर्माण करते हैं।
गाँव के लोगों के अनुसार -
यहाँ इन लोगों के ईष्ट देव श्री बाबा गँगनाथ , देवी, श्री वीर बाबा और श्री गुसाई बाबा की कृपा से यहाँ आजतक कोई बाधा नही आई है। इन लोगो के अनुसार ये लोग इन देवी देवताओं को प्रथम मानते है,
गाँव की शिक्षा-
यहाँ वर्तमान में (1980-2015) साक्षरता दर लगभग 95% है। शिक्षा केन्द्र समीप होने के कारण बच्चों को विद्यालय की छत्र छाया तो मिल जाती है ,परन्तु शिक्षकों का पूर्ण अभाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।गाँव के बच्चे गरीबी के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं, इसलिए लोग अधूरी पढाई के साथ दूर- दूर रोजगार की खोज में निकल जाते हैं। टम्टा गाँव में जमीन होते हुए भी लोग पानी ना होने के कारण खेती नहीं कर पाते है।। परन्तु वर्तमान में इस गाँव की नई पीड़ी अपने रोजगार को प्राथमिकता देते हुए , बडे -बडे शहरों को पलायन कर रहे हैं । पलायन का मुख्य कारण कृषि का विलुप्तीकरण है, क्योंकि समय पर बरसात नहीं होती है और सिंचाई के अन्य साधनों का पूर्ण अभाव है।
टम्टा गाँव दुबचौड़ा परिवारों के मुखियाओ के नाम-
श्री हयात राम।श्री नारायण राम ।श्री लोक राम ।श्री खीम राम ।श्री गोपाल राम ।श्री देवेन्द्र कुमार।श्री महेन्द्र कुमार ।श्री दिलीप कुमार ।श्री संदीप कुमार ।श्री गणेश राम ।श्री केशव राम।श्री माधव राम । श्री कुन्दन राम ।श्री रमेश राम ।श्री प्रकाश राम ।श्री बाली राम ।श्री किशोर राम ।श्री सन्तोष राम ।श्री सन्दीप कुमार।
युवा पीढी-
राजू टम्टा । वृजेश । मनोज । प्रदीप । अशोक । मोहित। प्रियाँशु। पारस ।अजय। अमित । सूरज । सचिन ।सुभाष । राकेश ।
प्रतिवेदन द्वारा -
राजू टम्टा /सुपुत्र/ श्री नारायण राम टम्टा (समाज सेवक)
शिक्षा- रा0 उ0 मा0 वि0 दुबचौड़ा (2010) 10th। रा○ई○का○ खेतीखान (2012) 12th । हिल्ट्राँन कम्प्यूटर् (2014)। facebook ID- Raju tamta RJ Gmail ID- rajutamtao2@gmail.com Twtter ID -@tamtaraju Whatsapp no.- 8449802744
Raju tamta pahari
[edit]dil ka rista.. Raju Tamta (talk) 16:09, 11 January 2016 (UTC)