User:KYA KAISE/sandbox

From Wikipedia, the free encyclopedia
File:Mohammad shakib
people

<ये कहानी है मेरे लाइफ के बीते हुए कल --> जिंदगी की तलास के हम


ये कहानी है एक शकीब नाम के लड़के की इसका जन्म २२ अक्टूबर 1996 में हुआ इनका पिता का नाम शहाबुद्दीन था ये जमा मस्जिद सौदागर मोहल्ला रामगढ झारखण्ड इंडिया के रहने वाले थे ये बचप्पन से बड़े चुलबुले थे इनका जिंदगी बहुत ही गरीबी में बिता जब ये ७ साल के थे तब वे पहली बार स्कूल गए थे इन्होने उर्दू तालीम से अपनी सिच्छा सुरु की लेकिन यह पध्हायी में बहुत ही कमजोर थे तो उनके पिता ने इनको हिंदी स्कूल मे दाखिला करवा दिया फिर वह वही पे अपनी सिच्छा सुरु कर दिया और १० कक्छा तक वही से सिच्छा प्राप्त की फिर उनके पिता की मृत्यु हो गयी और परिवार की जिम्मवारी इनके सर आ गई और फिर उनको अपनी सिच्छा छोड़ने पड़ी एक दिन की बात है बेव्साय को लेकर इनको कोलकाता जाना था तो उन्होंने सुबह की ४ बजे की ट्रेन पकड़ के रांची रोड से हटिया जाने वाली ट्रेन पकड़ के बैठ गया उसको खिड़की वाले सीट बहुत ही पसंद थी तो उन्होंने खिड़की वाले सीट पर बैठ गया जब वह खिड़की से बहार देखता तो कुछ खेत दीखते और चरवाहा अपने मवेसिं चरते हुवे दिखाई देते थे अब शाम हो चूका था और कुछ चना बेचने वाले आये चना लेलो चना लेलो लेकिन उन्होंने नहीं लिए क्योकि वे बहार की सामान खाना उनको पसंद नहीं थे अब वह सो रहे थे चारो ओर सन्नाटा था उनके बोगी में 1 बिजुर्ग महिला भी थी और सकीब जी थे तभी कुछ चिल्लाने की आवाज सुनाई की उनको मत ले जाओ फिर फिर थप्पड़ मरने की भी आवाज सुनाई लेकिन ये आवाज सिर्फ उनको ही सुना रही थी उन्होंने सोचा की उनकी कान बज रही है फुर अचानक उनके सामने वाली बोगी में किसी के धक्का मरने के आवाज ई तो वो खड़े हो गए और और झांक कर जब देखा तो बहुत सी लडकियों को कुछ लड़के पकड़ के ले जा रहे थे तभी ये पास के पुलिस स्टेशन में कॉल करने को अपनी फ़ोन निकले और कॉल किया लेकिन उनको ट्रेन में सिग्नल नहीं मिल रहा था तो ये खुद ही चले गए उन लोगो को छुड़ाने के लिए और ये सभी से लड़ पड़े चुकी वे लोग 6 थे और ये 1 तो ये नहीं लडाई कर प् रहे थे ये उनके हाथो में पकड़ा चुके थे उन्होंने देखा की सामने उनके एक लम्बी सी लोहे की पॉल थी वो मौका देखते ही उस पॉल में अपने हाथो से कस के पकड़ के अचानक झटका मार कर उनके चुंगुल से छुट गए और दौड़े दौड़ने के बाद सामने उनको एक सेटर दिखाई दिया तो वह सेटर बंद था लेकिन उस सेटर में ताला नहीं लगा हुवा था तो उन्होंने उस सेटर को उपर उठाने की कोसिस की तो उसने उठाया है वह सेटर ऊपर उठाते ही खुल गया और सेटर के पूछे बहुत सरे लोग मौजूद थे और उनके बिच सेना के जवान भी भरी मात्रा में थे तो अब उन्होंने कहा की ये लोग उन लडकियों को पकड़ के ले जा रहे है अब वे जवान उन पर टूटू पड़े और सभी को पकड़ लिए सरे लोग उन लोगो को पकड़ के जेल भेज दिए और सकीब को जाबाज़ नागरिक बता कर सम्मानित किया गया इस घटना की तिथि 1४-०२-२००५ स्थान औरंगाबाद बिहार